खनन अधिकारी पुलिस ने पकड़ी एक बालू लदी ट्रॉली  को किया चीज खनन अधिकारी ने बाली माफियाओं पर की कार्रवाई

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द भट्ट के कुशल प्रवेक्षण व प्र0नि0 ओमप्रकाश तिवारी थाना जटहा बाजार के नेतृत्व में आज दिनाक 17.11.2023 को खनन अधिकारी व पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अवैध खनन कर ले जा रहे सफेद बालू से लदे 1 स्वराज टैक्टर 744FE चेचिस न0 MBNAV53ACJCM13090 मय ट्राली जिस पर सफेद बालू लदा है को पकड़ा गया जिसको थाने पर लाकर दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही करने वाली टीम अभिषेक सिंह खनन अधिकारी जनपद कुशीनगर मय टीम प्र0नि0 ओमप्रकाश तिवारी उ0नि0 सौदागर प्रसाद का0 अजय तिवारी का0 अमरदीप सरोज थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर