*कल से शुरू होगी नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, पहले दिन निकलेगी पोथी यात्रा.*

बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज स्थित प्राचीन शिवाला मन्दिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ शिव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं। इस भागवत कथा के पहले दिन मोहल्ला रफैयत गंज में पोथी यात्रा निकाली जाएगी। पोथी यात्रा में परीक्षित सिर पर पोथी धारण कर मोहल्ले के सभी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे।उक्त पोथी यात्रा मोहल्ले के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह-जगह पोथी यात्रा का स्वागत होगा। इसमें आगे-आगे मुख्य यजमान भागवत ग्रंथ को सिर पर धारण कर चलेंगे। कथा का वाचक पण्डित श्रीकान्त शरण करेंगे। वह पोथी यात्रा में शामिल होंगे। मन्दिर के पुजारी बाबा मस्तराम ने बताया कि कथा रोजाना दोपहर 10 बजे से 03 बजे तक की जाएगी। कथा स्थल पर कथा सुनने पहुंचने वाले महिला पुरुष श्रद्धालुओ के लिए बैठने के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था होगी। कथा समापन होने के बाद रोजाना आरती की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सदस्यों ने बताया कि कथा सुनने के लिए मोहल्ले के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचेंगे। उक्त भागवत कथा के व्यासपीठ पण्डित श्रीकान्त शरण अवध क्षेत्र से प्रभु श्री राम के अयोध्या धाम के मुखरविंदु से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे।