बच्चो को मारने पीटने और धमकाने की कोतवाली में दी तहरीर

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के अली नगर असकरन पुर निवासी नीरज पुत्र फूलचंद्र ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है की बीते 14 नवंबर को सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अतर थरिया में धान की कटाई करने के लिए गए थे।इस दरम्यान नीरज की दो पुत्री व एक पुत्र घर पर ही थे।दोपहर नैंसी 09 वर्ष, मांशी 07वर्ष और पुत्र अनुराग 05 वर्ष खेत की तरफ जा रहे थे।बच्चों को रास्ते में अकेला देख गांव के विपक्षी अशोक पुत्र शंभू,गायत्री पत्नी अशोक और रामखेलावन पुत्र धुन्नु ने बच्चो को मारा पीटा धारदार हथियार से डरा कर जान से मार कर फेकने की धमकी दी।नीरज के घर पहुंचते ही बच्चो ने आप बीती बताई,नीरज ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।