समितियों से डीएपी खाद गायब,किसान परेशान

रायबरेली।जनपद में समितियों से डीएपी खाद गायब है,किसान डीएपी खाद के लिए परेशान है।गेंहू की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी की जरूरत है।लेकिन डीएपी खाद समितियों से गायब है।वही कुछ समितियों में सचिव ताला बंद कर गायब है।किसानों को डीएपी खाद के मजबूरन बाहरी दुकानों से लेना पड़ रहा है।किसानों की माने गेहूं की बुवाई के समय समितियों से डीएपी खाद सदैव गायब रही है। जरूरत के समय समिति में डीएपी खाद नही मिलती,जबकि गेहूं बुवाई के समय से पहले और बाद में खाद समिति में उपलब्ध हो जाती है।लेकिन किसानों के समय और मांग अनुरूप डीएपी खाद नही मिल पाती है।किसानों में जगदेव,राजकुमार दुबे,रज्जन,श्रवण,देवी प्रसाद,गुलशन आदि ने बताया की कई दिनों से खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे है,समिति में कोई नहीं मिल रहा है।मजबूरी में प्राइवेट दुकानों से एमपीके खाद खरीदकर खेतों में डालनी पड़ रही है।वही डीएपी खाद के बारे सहकारी समिति के सचिव ने बताया की आने वाले सप्ताह में डीएपी खाद समितियों में उपलब्ध रहेगी।