बन्द घर को चोरों ने बनाया निशाना, 20 तोला सोना और 5 लाख रुपये की नगदी चोरी सीओ धामपुर मौके पर पहुंचे, थाना से महज़ चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना

क्षेत्र मे चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। इसी कडी में चोरों ने बंद पडे दो मकानों को अपना निशाना बनाते हुए बडी चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।

थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर मोहल्ला उस्मान नगर में बंद पडे दो मकानों से चोरों ने लाखों के जेवर व पांच लाख की नकदी सहित दूसरे मकान से तीन सोने अगुठी चोरी कर ली है ।
घटना की जानकारी देने के लिए थाने पहुचे रिजवान अहमद पुत्र लुकमान अहमद निवासी मोहल्ला उस्मान नगर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ 10 नवम्बर को रामपुर गया था । घर पर कोई न होने के कारण घर का ताला लगाकर बंद किया गया था । लेकिन बीते दिन शाम उसके पडोस मे रह रहे एक भाई ने जानकारी दी की उसके घर के ताले टूटे हुए है और साथ ही मे उसके छोटे भाई के घर के ताले भी टूटे हुए है । जिसके बाद वह आननफानन मे घर पहुचा तो उसकी सेफ में रखा लडके की शादी और पत्नी का जेवर व पांच लाख रू चोरों द्वारा चुरा लिए गये । जबकि उसके भाई अरमान के घर से तीन सोने की अगुठी भी चुराई गयी है । पुलिस को तहरीर देकर पिडित रिजवान ने न्याय की गुहार लगाई है । थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।