पावर ग्रिड की मांग कम होने पर एनटीपीसी ने तीन यूनिट को शट डाउन किया

रायबरेली।ऊंचाहार एनटीपीसी की 3 यूनिटें बीती रविवार की रात में बंद कर दी गई।जबकि क्षेत्रीय लोगो का मानना है कि एनटीपीसी में पानी की समस्या से यूनिट को बंद किया गया है।बताते चले की एनटीपीसी परियोजना ने तीन यूनिट में एक,दो व पांच 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता से विद्युत उत्पादन करती है।कुल 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता पॉवर ग्रिड के अनुरूप प्रभावित हुई।एनटीपीसी परियोजना में एक से छः यूनिट तक कुल विद्युत उत्पादन 1550 मेगावाट है।विद्युत उत्पादन के प्रभावित होने से मध्यप्रदेश,हिमाचल,दिल्ली गुजरात,उतराखंड,आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों पर विद्युत प्रभाव पड़ेगा।जबकि एनटीपीसी परियोजना जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया की पावर ग्रिड की मांग घटने से यूनिट को शट डाउन किया गया है,विद्युत उत्पादन की मांग बढ़ते यूनिट रनिंग पोजिशन में आ जायेंगी।पानी की कोई समस्या नहीं है।एनटीपीसी परियोजना के पास पर्याप्त पानी उपलब्ध है।