आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुक्त पुलिस बल के साथ सर्राफा बाजार में भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त

रायबरेली।दीपावली व धनतेरस पावन पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शुक्रवार 10 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह,नगर कोतवाली संजय त्यागी व संयुक्त पुलिस टीम के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सर्राफा बाजार में भ्रमणशील रहकर सर्राफा दुकानदारों से सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करते हुये पैदल गश्त की गयी।इस दौरान सर्राफा बाजार में संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग भी करायी गयी।इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस के साथ धनतेरस पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त वाहन चेकिंग की जा रही है।