*भूमिगत पैदल पथ में भरा पानी, ग्रामीण हुए बेहाल

*भूमिगत पैदल पथ में भरा पानी, ग्रामीण हुए बेहाल*
बिसवां सीतापुर: बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। जिस कारण अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रेलवे अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार तहसील बिसवा अंतर्गत ग्राम राजा करनाई गांव के सामने निकली बिसवां बुढ़वल रेलवे लाइन के अंडरपास में कई दिनों तक हुई बारिश से पानी भर गया जिससे अंडरपास से होकर गुजरने वाले राजाकरनाई निवासी लोगो समेत अन्य गाँव के सैकड़ों लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास से गुजरने वाले पैदल राहगीरों का तो इस मार्ग से आना जाना ही बंद हो गया है। क्योंकि अंडरपास में भरे पानी के बीच से बाइक को निकालना ही दूभर हो जाता है। प्रदीप कुमार तेजभान अभिषेक सिंह आदि का कहना है कि अंडरपास में पानी भरना हर साल की समस्या है। रेलवे अधिकारी इस समस्या पर समय रहते ध्यान नही देते है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारीयों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है |