व्यापार कल्याण समिति ने सभापति/उपजिलाधिकारी रसड़ा को कृषि मण्डी की समस्याओं से सम्बंधित पत्रक सौंपा

  1. रसड़ा (बलिया) 19 सितम्बर। संरक्षक सुरेश चन्द एवं अध्यक्ष मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सभापति/ उपजिलाधिकारी रसड़ा को कृषि उत्पादन मण्डी समिति रसड़ा की समस्याओं से सम्बंधित पत्रक सौंपकर उसके समाधान की मांग की। पत्रक में रसड़ा - कासिमाबाद मार्ग से नवीन मण्डी स्थल जाने वाले मार्ग के पुनर्निर्माण कराने, मण्डी स्थल परिसर की अ एवं ब श्रेणी की दुकान के सामने की सड़कों को बनवाने, नाली के निर्माण सहित सुलभ शौचालय, हैण्ड पम्प एवं आरओ की अविलम्ब मरम्मत की मांग की गयी है। पूर्व में विगत 4 वर्षों से लम्बित मांगो पर अनेकों बार सचिव को पत्रक देकर निर्माण की मांग की गयी परन्तु अभी तक मण्डी परिषद की उदासीनता के चलते परिसर के अन्दर एवं बाहर सड़क की स्थिति भयावह और जर्जर बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री विनोद शर्मा, मिडिया प्रभारी अखिलेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार मतलूब अहमद, फल एवं सब्जी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुख्तार अहमद, गोपाल जी शामिल रहे।