अपडेट रहने के लिए रोज अखबार पढ़ें: मेघा झा


बुविवि के जनसंचार एवं पत्रकारिता
संस्थान में विशेष कार्यक्रम


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जन संचार एवं पत्रकारिता संस्थान में आज आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पत्रकार मेघा झा ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता की बारीकियों और दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। मेघा ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अपडेट रहने के लिए रोज नियमित रूप से अखबार पढ़ें।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर और इंटरनेट फ्रेंडली होने की भी सीख दी। मेघा ने कहा कि अपने कार्य में बेहतर भूमिका का निर्वहन करने के लिए पत्रकार को लगातार सतर्क रहना चाहिए। किसी भी विषय पर विधिवत तैयारी करके ही उससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर पाया जा सकता है। अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने की तीव्र आकांक्षा होना जरूरी है। मेघा ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता की विविध चुनौतियों की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के विविध प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
उन्होंने पत्रकारों के दैनिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी दी। अंत में विभाग समन्वयक डा जय सिंह ने सबके प्रति आभार जताया।
मीडिया लैब में आयोजित इस कार्यक्रम में डा कौशल त्रिपाठी, डा राघवेन्द्र दीक्षित, उमेश शुक्ल, डा अभिषेक कुमार, अतीत विजय, गोविंद यादव समेत अनेक उपस्थित रहे।