पांच साल भाजपा और पांच कांग्रेस वाली परिपाटी को बदलकर परिवर्तन लाना होगा: पालीवाल

पांच साल भाजपा और पांच कांग्रेस वाली परिपाटी को बदलकर परिवर्तन लाना होगा: पालीवाल
--?आप? के कार्यकर्ता मिलन समारोह में बोले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, कहा: प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध व नशाखोरी चरम पर---
--कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ ने श्रीगंगानगर सीट से बृजेश कुमार शर्मा का टिकट का दावा किया मजबूत--


श्रीगंगानगर, 17 सितम्बर। प्रदेश की जनता को अब पांच साल भाजपा और पांच कांग्रेस को देने वाली परिपाटी को बदलना होगा। इससे पहले उक्त दोनों पार्टियों को वोट देना लोगों की मजबूरी थी क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के रूप में लोगों के पास तीसरा विकल्प है। यह बात आम आदमी पार्टी के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने रविवार को रतन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता का मकसद राजनीति करना नहीं है। उनका मकसद सिर्फ प्रदेश की जनता को भय, भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त शासन उपलब्ध करवाना है। राजस्थान के जो इस वक्त हालात हैं वह किसी से छिपे नहीं हैं। यहां किसान, व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, विद्यार्थी व युवा वर्ग सहित सभी परेशान हैं। गहलोत नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। इसी कारण युवाओं में गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हित में काम कर रही है। दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में जिस तरह आम आदमी पार्टी की सरकारों ने शिक्षा व स्वास्थ्य की दशा बदली है, उसी को रोल मॉडल मानते हुए अब पार्टी राजस्थान में भी ऐसा ही परिवर्तन लाने जा रही है जिसमें प्रदेशवासियों का सहयोग अति आवश्यक है। जनता के सहयोग के बिना यह परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने करीब 70 साल कांग्रेस व भाजपा को दिये, लेकिन हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। गरीब और गरीब होता जा रहा है और बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिये इस बार एक मौका राजस्थान में आम आदमी पार्टी को मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में समय बहुत कम रह गया है इसलिये सभी को झाड़ू का चुनाव चिन्ह अभी से ही दिमाग में बिठा लेना चाहिये ताकि मतदान करते समय झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर आम आदमी की सरकार बनाकर परिवर्तन लाया जा सके।
--बॉक्स---
---भाजपा और कांग्रेस ने देश को लूटा: अमनदीप सिंह--
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सह प्रभारी तथा बल्लुआना (पंजाब) के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिनके खिलाफ राजनीति लड़ाई शुरू की है, यह कोई छोटी नहीं है। भाजपा व कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अब तक देश को लूटा है। इसलिये इन पार्टियों के पास धन की कमी नहीं है, लेकिन जनता के सहयोग से आम आदमी पार्टी ने इन्हें धराशायी करना है। उन्होंने कहा कि आप के पड़ोसी राज्य पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसने दिल्ली की तरह शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। पूरे देश में दिल्ली व पंजाब ही दो ऐसे राज्य हैं, जिनमें दिहाड़ी करने वाले एक जरूरतमंद मजदूर का बेटा व एक धनाढ्य का बेटा एक ही सरकारी स्कूल में एक ही टेबल पर बैठकर पढ़ते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि दिल्ली व पंजाब राज्यों में सरकारी स्कूलों में बड़े स्तर पर बदलाव कर इन्हें प्राइवेट स्कूलों से भी बढिय़ा बना दिया। जो सुविधाएं लाखों रुपये फीस लेकर प्राइवेट स्कूल में बच्चों को मिलती थी उससे चार गुना ज्यादा सुविधाएं अब सरकारी स्कूलों में मिलने लगी है। ऐसी ही व्यवस्था जनता के सहयोग से अब पार्टी राजस्थान में करने जा रही है। यह परिवर्तन तभी हो सकता है जब लोग ज्यादा से ज्यादा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जिताकर राजस्थान विधानसभा में भेजेंगे।
--बॉक्स---
---?आप? देगी महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी: पूनम बिश्नोई---
इस अवसर पर महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने कहा कि आज इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में महिलाओं की उपस्थिति देखकर मन प्रसन्न हो गया है। इससे पता चलता है कि महिलाएं अब जागरुक हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण के बारे में आज तक न तो भाजपा ने कुछ किया और न ही कांग्रेस ने। आम आदमी पार्टी महिला सशक्तिकरण को लेकर संवेदनशील है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से राजस्थानवासियों के लिये जो गारंटी कार्ड जारी किया गया है उसमें भी महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा का उल्लेख है। बिश्रोई ने उपस्थित भीड़ को देखकर इसका श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेता व श्रीगंगानगर से टिकट के प्रबल दावेदार बृजेश कुमार शर्मा को दिया, साथ ही बातों ही बातों में बृजेश कुमार शर्मा को पार्टी द्वारा टिकट देने के संकेत भी व्यक्त किये।
--बॉक्स---
---एक मौका आम आदमी पार्टी को दें: विश्वेन्द्र सिंह----
इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री विश्ववेंन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को भी बहुत मौके देकर देख लिये और भाजपा को भी। इसलिये कम से कम एक मौका इस बार आम आदमी पार्टी को भी देना चाहिये। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों जयपुर में जनसभा के दौरान एक गारंटी कार्ड जारी किया। इसमें बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बकाया बिल माफ, शिक्षा गारंटी के तहत अच्छी शिक्षा, सरकारी स्कूलों की दशा सुधारना, प्राइवेट स्कूलों की नाजायज फीस पर लगाम लगाना, शिक्षकों के खाली पदों को भरना, कच्चे शिक्षकों को पक्के करना तथा स्वास्थ्य गारंटी के तहत अच्छा इलाज, फ्री ऑपरेशन व दवाई, प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक, सरकारी अस्पतालों मेें प्राइवेट से भी ज्यादा सुविधाएं देना व रोड़ एक्सीडेंट में फ्री इलाज करना शामिल है।
--बॉक्स--
---पार्टी से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, कर्तव्यनिष्ठा से पूरी करुंगा: बी.के. शर्मा---
कार्यकर्ता मिलन समारोह को ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष दलीप जाखड़, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वीना चौहान, यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस राणा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधते हुए इस बार राजस्थान में परिवर्तन लाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ता मिलन समारोह के आयोजक बृजेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी नेताओं को आश्वस्त किया कि यदि आम आदमी पार्टी ने उन्हें कोई जिम्मेदारी आने वाले समय में दी तो वे उसे तन-मन से पूरी करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का भी शर्मा ने तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गंगानगर में इस वक्त अपराध व नशाखोरी चरम पर हैं। हालात यह हैं कि कोई भी बहन-बेटी घर से निकलने से डरती है, वहीं व्यापारी वर्ग को हर रोज रंगदारी के लिये बदमाशों की धमकियां आ रही हैं। कुल मिलाकर कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इसी को सुधारने के लिये आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना होगा