जिले में कर्मचारी संघ की बैठक में आजीवन सदस्यता बढ़ाने पर जोर।

जिले में कर्मचारी संघ की बैठक में आजीवन सदस्यता बढ़ाने पर जोर।

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा- गौरेला, पेंड्रा, मरवाही की बैठक रविवार को हीरो शो रूम के पास ज्योतिपुर,गौरेला स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। बैठक में संघटनात्मक चर्चा एवं विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गई। संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया, कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का प्रस्ताव पास किया गया।संरक्षक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कमाल खान एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सम्मान किया गया ।मुकेश सिंह ठाकुर छात्रावास अधीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष का बैठक में प्रथम बार आने पर सम्मान किया गया,एवं सहयोग की अपील की गईं। विकासखंड पेंड्रा में तहसील अध्यक्ष नियुक्त करने एवं अगली जिला शाखा की बैठक मरवाही में करने हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया ।इसअवसर पर कमाल खान,सचिन तिवारी,प्रीतम कोशले,दीपक तिवारी,आर पी अहिरवार,विनोद राय,अशोक पवार,राम प्रमोद तिवारी,मुकेश निषाद,आर बी सोनी,छोटे लाल रात्रे,उषा कोशले,एस एल कुर्रे,के एल गुप्ता,बी एल रजक उपस्थित रहे।