नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भी सीएम भूपेश समेत कांग्रेसी नेताओं पर साधा निशाना कहा, प्रदेश के विधानसभा भवन के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को न बुलाने के बाद भी यह बयान देना का

मुंगेली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयानों पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसके विरुद्ध टिपण्णी की है जिसपर जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर स्वतंत्र भारत में निर्मित हमारे नए संसद भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार की राजनीति कर रही है वो उनकी छोटी मानसिकता का प्रतीक है।
कांग्रेस से भारत का बढ़ता विकास और गौरव देखा नहीं जा रहा है इसीलिए वह विलाप करके इस शुभ अवसर को बाधित करना चाह रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की दोहरी मानसिकता का उदाहरण यह है कि अटल नगर में निर्मित हो रहे नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन हुआ, तब प्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल भी आदिवासी समुदाय की सुश्री अनुसुईया उइके जी थीं। ऐसे समय में राज्यपाल के हाथों भूमिपूजन की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बुलवाकर नए विधानसभा का भूमि पूजन करवाया, यहां तक की शिलान्यास के पत्थर पर आदिवासी समुदाय की अनुसुइया उइके का नाम तक अंकित नहीं किया गया। यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता और ओछी राजनीति का प्रतीक है। कांग्रेस अपनी दोगली छवि खुद होकर जनता के बीच प्रस्तुत कर रही है।
28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नये संसद भवन को उदघाटन करेंगे। ज्ञातव्य है इस दिन वीर सावरकर का जन्मदिवस भी है।