दिव्यांग भाई के साथ लात घूंसों से मारपीट

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव नगला चंपत निवासी अमरीश कुमार पुत्र सुरेश सिंह उर्फ कल्लू ने गांव के ही घनश्याम पुत्र अहिबरन सिंह के विरुद्ध गाली गलौज कर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार गुरुवार को समय करीब 11:00 बजे अमरीश का दिव्यांग भाई प्रभात कुमार अपनी समर से अपने ही खेत में पानी लगा रहा था इसी दौरान यहां पहुंचे गांव के ही घनश्याम पुत्र अहबरन सिंह ने प्रभात से कहा की समर का पानी मुझे दो मैं अपने खेत में ले जाऊंगा प्रभात ने पानी देने से इनकार कर दिया तो इसी बात को लेकर घनश्याम ने प्रभात के साथ गाली गलौज कर लात घूंसों से मारपीट कर दी।

तीन लोगों का शांति भंग में चालान

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी पवन पुत्र नेकसे,राम वरन पुत्र राम नाथ तथा गांव मेरापुर निवासी राकेश पुत्र रामचंद्र को मेरापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।