मारपीट का दूसरे पक्ष की महिला ने दर्ज कराया जवाबी मुकदमा

मेरापुर । थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की महिला की तहरीर पर जवाबी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गठवाया निवासी दूसरे पक्ष की महिला सरस्वती पत्नी संतराम ने गांव के निवासी प्रथम पक्ष के लख्मीचंद, नरेंद्र,सुग्रीव व नरेंद्र की पत्नी माल्ती तथा लख्मीचंद के दामाद सुनील कुमार निवासी ग्राम कूलापुर अलीगंज एटा के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 22 मई 2023 को प्रथम पक्ष के लख्मीचंद गली में सीढ़ी बना रहे थे। जब सरस्वती की सास छुट्टन देवी ने गली में सीढी़ बनाने का विरोध किया तो उपरोक्त आरोपित एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर छुट्टन देवी के पुत्र प्रवेश ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त आरोपितों ने इनके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे मां बेटे के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। गंभीर रूप से घायल छुट्टन देवी तथा इनके बेटे प्रवेश का लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा है। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।