जालसाजी कर भूमि का पुनः बैनामा करने के मामले में छह लोग फंसे।

मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र जगदीश ने पडोसी गांव बसईखेडा निवासी खुनूर खां, नूर मोहम्मद,शवलू,पुत्रगण दादर खां, अफसाना पुत्री दादर खां तथा असर खां,रुकसाद खां पुत्रगण जग्गू खां के विरुद्ध जालसाजी कर भूमि का पुन: बैनामा कर देने के सम्बन्ध में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर के अनुसार खसरा संख्या 149 रकवा 0.8170 हे0 व खसरा संख्या 125 रकवा 0.5910 हे0 तहसील कायमगंज गांव बसईखेडा स्थित खसरा संख्या 149 रकवा 0.8170 हे0 व खसरा संख्या 125 रकवा 0.5910 हे0 भूमि में से खुनूर खां व नूर मोहम्मद ने अपना सम्पूर्ण अंश नबाबगंज निवासी विमल चन्द्र गुप्ता को26 जून 2020 को विक्रय कर दिया।विमल चन्द्र ने क्रय की गई उक्त भूमि 26 अगस्त 2021 को परिवादी राजेश कुमार को विक्रय कर दी।जिसके बाद से परिवादी उक्त भूमि पर दखल काबिज है।

13जून 2022 को उपरोक्त खुनूर खां,नूर मोहम्मद,शवलू ने यह जानते हुए कि प्रश्नगत भूखंडों के वह स्वामी नहीं है पंजीकृत विक्रय पत्र बहक अपनी बहन अफसाना बेगम निष्पादित किया यह विक्रय पत्र विला स्वत्वाधिकार के सर्वथा शून्य व निष्प्रभावी प्रपत्र है उक्त विक्रेतागण व क्रेती आपस में सगे भाई बहन है साक्षी गण परिवार के हैं उक्त सभी आरोपितों ने आपस में षड्यंत्र रचकर मिथ्या प्रलेख तैयार किया है। इसका प्रयोग न्यायिक प्रक्रिया में किया है।
मेरापुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह के सुपुर्द कर दी।