जी.एस.टी. के अंतर्गत ‘करदाता संवर्धन‘ हेतु राज्यकर अधिकारियों एवं करदाता संग संगोष्ठी का आयोजन

रायबरेली। केन्द्रीय माल एवं सेवा कर विभाग की ओर से जनपद रायबरेली में गुरूवार को एक जी.एस.टी. कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें केन्द्रीय माल एवं सेवा कर मुख्यालय प्रयागराज (इलाहाबाद) के अपर आयुक्त जितेन्द्र सिंह ने अध्यक्षता की।कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार सरोज, सहायक आयुक्त एवं हिमांशु वल्लभ शुक्ल, अधीक्षक द्वारा किया गया। राज्य कर रायबरेली की तरफ से उपायुक्त श्री प्रबल कुमार एवं उपायुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यशाला में रायबरेली तथा अमेठी परिक्षेत्र के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, सीए तथा वकील इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यशाला में ऐसे व्यापारियों,व्यवसायियों, जो जी.एस.टी. कराधान के दायरे से बाहर रह गये है, उन्हें जी.एस.टी. के अंतर्गत जोड़ने पर बल दिया गया ।
इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि व्यापारी यदि जी.एस.टी. कराधान के दायरे में आते हैं तो उन्हे क्या क्या लाभ मिलते हैं। इस अवसर पर अधिकारियों तथा व्यापार संगठन प्रमुखों, सी.ए., वकील इत्यादि के मध्य कई विषयों पर चर्चा हुई तथा जी.एस.टी. करदाता संवर्धन हेतु कई विचारों का साझीकरण हुआ।
इस अवसर पर केन्द्रीय जी.एस.टी. अधीक्षक सुषमा शुक्ल, राजीव कुमार बिस्वास एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही व्यापार संगठन/व्यापार से वाई. के. गुप्त एवं जी. सी. चैहान ने कार्यक्रम में उपस्थिति दिखाई। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीष डोबरियाल के साथ अन्य अधिवक्ता धनंजय सिंह, इंदर सिंह के अतिरिक्त चार्टर्ड एकाउंटेंट सुशील संतानी, अमित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।