कट्टा कारतूस के साथ अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

ओमप्रकाश वर्मा नगरा


नगरा(बलिया)। जनपद के थाना नगरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 24 मई को उ0नि0 विकास यादव हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ निरहू पुत्र जयराम यादव निवासी ग्राम श्रीरामपुर (नरही) थाना नगरा जनपद बलिया को एक अदद तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ सिकन्दरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित नरही नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।