तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुए भंडारे

शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर मगंलवार को राम चरित मानस पास पाठ, राम दरबार व बजरंगबली की पूजा अर्चना, सुन्दर काण्ड इत्यादि आयोजनों की खूब धूम रही। शिवगढ़ मुख्य कस्बे में कई जगहों पर विशाल भंडारों का आयोजन किया गया, कहीं बूंदी का प्रसाद, कहीं शरबत तो कहीं पुवा, लड्डू तो कहीं पूड़ी सब्जी, छोला चावल, खीर इत्यादि प्रसाद का खूब वितरण किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद छका। विकास क्षेत्र के ढोढवापुर, भवानीगढ़, जलालपुर, लाही बॉर्डर आदि गांवों में हनुमान मंदिरों पर आयोजित भंडारों में सैंकड़ों की संख्या में भक्तों प्रसाद ग्रहण किया। शिवगढ़ के करूणा आश्रम में सोमवार से प्रारम्भ होने वाले रामचरित मानस पाठ के समापन के पश्चात दूसरे दिन मंगलवार देर शाम शुरु हुए भंडारे में देर रात्रि तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर, कार्यक्रम के आयोजक करुणा शंकर बाजपेई, धर्मेंद्र बाजपेई, जितेंद्र बाजपेई, प्रमोद पाण्डेय, दिलीप अवस्थी, धीरेन्द्र अवस्थी, राकेश शुक्ल, दुर्गेश अवस्थी आदि कई लोग उपस्थित रहे।