कलश यात्रा के साथ हनुमान लला व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ प्रारंभ

कलश यात्रा की शोभा बढ़ाते हुए विधायक अनूप नाग पूर्व सांसद विक्रमदेव उसेंडी, पूर्व विधायक भोजराज नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग सहित नगर वासियो ने बजरंगबली से आशीर्वाद लेकर महिलाओं का किया तिलक वंदन

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंतागढ़ का माहौल हुआ भक्तिमय, नगरवासी हुए भक्ति में लीन

नगर पंचायत अंतागढ़ में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मंदिर निर्माण समिति द्वारा भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को 208 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ! जिससे अंतागढ़ क्षेत्र का माहौल धार्मिक हो गया। गुरुवार सुबह 208 महिलाओं की कलश यात्रा नया पारा स्थित शिव मंदिर के तट के नदी से हनुमान मंदिर तक निकली।

इसमें 208 महिलाएं सिर पर शुभ कलश धारण कर शुभ गीत गाती हुई चल रही थीं। विधायक अनूप नाग आगे चलते हुए कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं का तिलक वंदन कर स्वागत करते नजर आए। क्षेत्रीय विधायक नाग सहित पूर्व विधायक भोजराज नाग, पूर्व सांसद विक्रमदेव उसेंडी नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आए , कलश यात्रा में शामिल कन्या एवं महिलाओं ने शिव मंदिर के तट पर स्थित नदी से पवित्र जल भरकर नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर पहुंचे ।

इस प्रकार से पंच दिवसीय कार्यक्रम का प्रथम दिन नवनिर्मित हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा एवं मूर्तियों के नगर भ्रमण के साथ गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। पांच दिनों तक चलने वाले इस समारोह के प्रथम दिवस प्रमुख जन प्रतिनिधियों के साथ साथ बच्चों व बुजुर्गों के अलावा खासकर नवयुवक युवतियों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण दिखा । पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर त्रिपुंड लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता और अनुसाशन एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जो प्रतिबद्धता दिखी वह बड़े परिवर्तन का सूचक है।

आयोजन के दौरान जहां पहले दिन 208 श्रद्धालु महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा में हिस्सा लिया, वहीं आज संध्या 7 बजे भोरमदेव खजुराहो के ख्यातिप्राप्त मानस मंडली के द्वारा संगीतमय मानसगान की प्रस्तुति के साथ प्रथम दिवस का समापन होगा। दूसरे दिन वेदी पूजन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, तीसरे दिन वेदी पूजन, मिष्ठान वितरण, फलाधिवास व संध्या 7 बजे रामधुनि, चौथे दिन वेदी पूजन, वस्त्राधिवास, शैर्याधिवास, संध्या 7 बजे संगीतमय सुंदरकांड और पांचवे एवं अंतिम दिन देवस्थापना, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा प्रसादी एवं जगराता का आयोजन होगा। समस्त कार्यक्रम नगर पुरोहित सोहन महाराज के साधिन्य में संपन्न किया जाएगा ।