छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में आयोजीत *मोर गौठान मोर अभियान*

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में आयोजीत *मोर गौठान मोर अभियान* का आगज प्रेमनगर विधानसभा युवा कांग्रस नेता जितेन्द्र साहू जी के नेतृत्व में किया गया। ब्लॉक युवा कांग्रेस रामानुजगर द्वारा ग्राम पंचायत बद्रिकाश्रम के आदर्श गौठान में युवा कांग्रेस की टीम पहुँच कर गौठान में संचालीत महिला स्वयं सहायता समूह की माताओं से मिलकर योजनाओं के बारे में चर्चा किए l जिसमे मुखिया रूप से युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुश्री शशि सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े, युवा कांग्रेस नेता जितेन्द्र साहू, युवा नेता शतवंत सिंह, वागीशा देवांगन, युवा नेता अविनाश साहू, युवा नेता सत्यम साहू, अंकित साहू, अमित साहू, प्रियेश साहू,विकाश साहू, अदनान सिद्दीकी, रमेश साहू, सलमान खान, आयुष साहू,समीर अहमद, दीपक राजवाड़े, रविशंकर, संदीप मरकाम समेत कांग्रेस कार्यकर्ता सामिल रहे !