फर्रुखाबाद में हड़ताली विधुत कर्मियों पर शिकंजा, 13 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त।

*बिग ब्रेकिंग*
*फर्रुखाबाद में हड़ताली विधुत कर्मियों पर शिकंजा, 13 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त।*

फर्रुखाबाद के अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र के चार विधुत उपकेंद्रों को जाने वाली 33 केवीए की लाइन में फाल्ट कर बिजली ठप करने की साजिश में संविदा पर तैनात 13 विधुत कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही इस तरह के अन्य विधुत कर्मचारियों पर कार्यबाही के लिए चिह्नित किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने के लिए प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है।