जीएसटी टीम आने की अफ़वाह पर धड़ाधड़ गिरे शटर ,मचा हड़कंप

मुरादाबाद/मूंढापाण्डे। जीएसटी टीम के आने की अफवाहों का बाजार बेहद गर्म है तो वहीं व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मूंढापाण्डे क्षेत्र में सोमवार की दोपहर किसी अनजान व्यक्ति ने दुकानदारों को क्षेत्र में जीएसटी टीम के घूमने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दुकानदार भी सक्रिय हो गये और दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए। चंद मिनटों के पश्चात रौण्डा-झौण्डा चौराहे पर स्थित मार्किट पूरी तरह से बंद हो गई। जिसके बाद मार्किट में सन्नाटा पसराने लगा। जीएसटी टीम के आने की सूचना ने दुकानदारों की कुछ समय के लिए दिल की धड़कने बढ़ाकर रख दी। जिसके बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। देरशाम तक क्षेत्र में कोई टीम नही पहुंची। जिसके बाद दुकानदारों ने राहत भरी सांस ली। हालही में कुंदरकी और बिलारी की पूरी मार्किट जीएसटी टीम के आने की सूचना पर बंद रह चुकी है। जिसके बाद से ही अफवाहों का बाजार बेहद गर्म है। वही दूसरी ओर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।