नई पंचायतों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं शिविर:- विधायक रावत, योजनाओं से नहीं रहे कोई वंचित सुदर्शन सिंह रावत

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट
राजसमंद 30 नवम्बर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान मंगलवार को राजसमन्द के भीम उपखण्ड की नवीन ग्राम पंचायत बालातो की गुआर में सम्पन्न हुआ। सरपंच विमला खटीक की अध्यक्षता एवं विधानसभा सदस्य सुदर्शन सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए शिविर के प्रारम्भ में सहायक कलक्टर उम्मेद सिंह ने शिविर में भाग लेने वाले आमजन को शिविर की महत्ता, भूमिका, परिकल्पना एवं सम्मिलित होने वाले 21 विभाग से जुडी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। एसडीओ उम्मेद सिंह ने सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने विभाग से जुड़े प्राप्त प्रत्येक परिवाद को विभागवार पंजीयन कर परिवादी को प्राप्ति देने हेतु निर्देशित किया। शिविर में विधानसभा सदस्य सुदर्शन सिंह रावत ने अभी विभागवार डेस्क का अवलोकन किया। मौजूद आमजन की परिवेदनाओ के सम्बन्ध में वार्ता कर परिवेदना जानी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी प्रकार की परिवेदना के निस्तारण में कोई कठिनाई आती आती है तो तुरन्त इस सम्बन्ध में एसडीओ से मार्गदर्शन लेवे। एसडीओ स्तर पर समाधान योग्य नहीं हो तो जिला कलक्टर या डीएलओ एवं यदि वहां से समाधान नहीहो तो मेरे समक्ष प्रस्तुत करे।*
*फ्लेगशिप योजनाओ से नहीं रहे कोई वंचित: सुदर्शन सिंह रावत*
*शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता गुड गरवनेंस है। सरकार समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक शासन की पहुँच को लेकर ही शिविर आयोजित कर रही है। यह स्पष्ट है कि शिविर में आने वाला कोई भी योग्य व्यक्ति गांधीवादी गहलोत सरकार की किसी भी फ्लेगशिप योजना से वंचित नहीं हो। शिविर में आबादी में निर्मित आवासों के पट्टे, विधवा, दिव्यांग, वृद्ध जनों को पेंशन, सामाजिक सुरक्षा के तहत आने वाले योग्य आवेदकों को पालनहार, कृषि भूमि सम्बन्धी सम्बन्धी विरासत से नामान्तरण, नियमन, शुद्धिकरण एवं अन्य शासन से निर्दिष्ट सभी कार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, सांख्यकी, आयोजना विभाग आदि से सम्बंधित सभी निर्दिष्ट कार्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान भीम सरपंच यशोदा कँवर, डूंगा जी का गाँव सरपंच कंचन राठोड़, कूकरखेड़ा सरपंच ख्याली देवी, टोगी सरपंच शान्ता रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच अमर सिंह, ओम प्रकाश टांक, भूपेन्द्र सिंह, अशोक पोखरना, पूर्व उप प्रधान भीमक चन्द कोठारी, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धन्ना लाल जाटोलिया, बाल सरंक्षण अधिकारी नरेश त्रिवेश, बीडीओ डा. रमेश चन्द्र मीणा, वीडीओ अंकित सेन, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर चन्देल, नारायण सिंह पटेल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, कनिष्ठ अभियन्ता अविविएनएल प्रहलाद पंडायत, कनिष्ठ अभियन्ता पीडब्ल्यूडी बलराम मीणा, विजेन्द्रसिह शेखावत पीईईओ भीम,सीबीईओ अनिल शर्मा सहित अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।