नगरी मंडल के सिरसिदा मे मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस

सिरसिदा मे मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस
मंगलवार को सायं 6 बजे सिरसिदा में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया गया।
जिसमें सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय,. पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी , अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पुष्प गुलाल अर्पित करते हुये संगठन मे एकता की भावना की कामना की गई।
श्रीमती प्रेमलता नागवंशी जिला मंत्री भाजपा धमतरी श्रीमती सोहद्राबाई ध्रुव, बिमलाबाई साहू, भूपेश साहू, रितिक,चन्द्रभान साहू, किशन पटेल, बलराम कौशल, राकेश निर्मल कर, चित्रांश नागवंशी लखन मानिकपुरी
एवं अन्य लोग उपस्थित हुये थे।