आग से तीन ट्राली चारा, दो ट्रॉली लकड़ी जलकर राख

राजसमन्द
माद । 19 मार्च ( सुरेश सिंह रावत की रिर्पोट )समीप ग्राम देवरिया में शुक्रवार दोपहर को एक खेत मे लगी अचानक आग से खेत मे रखा तीन ट्रॉली चारा व दो ट्रॉली लकड़ी जलकर राख हो गई। समय रहते फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने से पास ही धान की खड़ी फसल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के वाहन चालक नारायण लाल सालवी ने बताया कि देवरिया गांव निवासी अर्जुन सिंह राजपूत के खेत पर अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से खेत में रखा हुआ तीन ट्रॉली चारा व दो ट्रॉली लकड़ी जलकर राख हो गई। आमेट नगर पालिका द्वारा संचालित फायर ब्रिगेड को मिली सूचना के आधार पर समय रहते मोके पर पँहुच आग को काबू पाने से पास ही खेत में खड़ी धान की फसल बच गई।आग पर 2 घंटे बाद काबू पाया जा सका। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड के चालक नारायण लाल सालवी, हेल्पर महिपाल सिंह, जमादार चमन सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में सहयोग किया ।
फोटो । माद । देवरिया ग्राम के खेत मे आग बुझाते दमकल कर्मी ।