एक उम्मीद NGO की बिठूर विधानसभा मासिक बैठक बर्रा 8 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। आज दिनांक 12 नवंबर को कानपुर नगर बर्रा 8 स्थित एक उम्मीद कार्यालय में एक उम्मीद संस्था की बिठूर विधानसभा कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार महासचिव बिठूर विधानसभा ने किया। संचालन आर के शर्मा संगठन मंत्री बिठूर विधानसभा द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पवन चौहान ने पदाधिकारियो को आगामी 16 नवंबर को भौती प्रतापपुर बंगाली कॉलोनी में लगने वाले मेडिकल कैंप को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं ग्राम पंचायत कार्यकारिणी संपूर्ण करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में संस्था में नए सदस्यों को पद भी प्राप्त हुए जिसमें बिठूर विधानसभा मंत्री राम जी पांडे बनाए गए वही बिठूर विधानसभा के ग्राम पंचायत भौती प्रतापपुर से मंत्री पद गौरव तिवारी को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से राजीव त्रिवेदी (जिला महासचिव कानपुर ग्रामीण) विवेक पांडे (जिला सचिव का० ग्रा०) मान सिंह राजावत (अध्यक्ष बिठूर विधानसभा) आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी) अभिषेक चौरसिया (कार्यालय प्रभारी) सुजय कुमार (मंत्री ग्राम पंचायत भौती) अरविंद राजपूत (समाजसेवी) शिवम हीरा (सचिव बिठूर विधानसभा) आदि लोग शामिल रहे।