3 महीने से लापता किशोरी की हत्या का खुलासा—नाबालिग प्रेमी ने गला दबाकर मारकर नाले में दफनाया

अंबिकापुर। शहर में किराए के मकान में रहकर काम कर रही एक 17 वर्षीय किशोरी तीन महीने पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच आगे बढ़ाई और किशोरी के नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लिया।

कड़ी पूछताछ में उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव नाले में दफनाने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर बतौली थाना क्षेत्र के चिरंगा नाले पहुंची, जहां से किशोरी का कंकाल और कपड़े बरामद किए गए। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था।

कैसे हुई थी हत्या?

किशोरी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में अपनी सहेली के साथ रहकर काम करती थी। इसी दौरान उसका परिचय लुंड्रा क्षेत्र के ससौली गांव के नाबालिग लड़के से हुआ था। दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी और युवक का उसके रूम में आना-जाना था।

3 अगस्त को सहेली घर चली गई, तभी नाबालिग प्रेमी उससे मिलने पहुंचा। वहीं किशोरी ने युवक से शादी की जिद की। युवक ने मना किया और कहा कि दोनों अभी नाबालिग हैं। इसके बाद वह उसे घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर लेकर बुढ़ाआमा पिकनिक स्पॉट तक गया। लौटते समय बहस बढ़ी और गुस्से में युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

शव को चट्टानों के बीच दफनाया

हत्या के बाद आरोपी किशोरी के शव को घसीटते हुए चिरंगा नाले के पास ले गया और दो बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर मिट्टी से ढंक दिया। इसके बाद वह गांव लौट आया और सामान्य दिनचर्या की तरह व्यवहार करता रहा।

मोबाइल ने खोला राज

किशोरी का फोन लगातार बंद आ रहा था। पुलिस ने फोन को ट्रैकिंग पर डाल रखा था। कुछ दिन पहले आरोपी ने उसी मोबाइल में दूसरा सिमकार्ड डाला। इससे लोकेशन पुलिस को मिल गई और युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने पूरा अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कंकाल और कपड़े बरामद कर जब्त कर लिए हैं। किशोरी का शव मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।