दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर, अग्निशमन विभाग भी होटल,रेस्टोरेंट बड़ी संस्थानों पर फायर सेफ्टी की चेकिंग की....

https://x.com/CMOfficeUP?t=ZTJpoSy8Yf5JjfqEmmLizw&s=09

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी हाई अलर्ट पर, अग्निशमन विभाग भी होटल,रेस्टोरेंट बड़ी संस्थानों पर फायर सेफ्टी की चेकिंग की....

दिल्ली में लाल किले के पास चलती गाड़ी में ब्लास्ट के बाद प्रदेश में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों में संवेदनशील इलाकों में लोगों पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

मुरादाबाद: दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बंदोबस्त को चाक-चौबंद किया गया है। दिल्ली ब्लास्ट में अब तक कई लोगों की मौत की सूचना है। इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। मरने वाले लोगों के लिए शोक संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं, इस घटना के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्टिव मोड में नजर आए हैं। सीएम योगी ने सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन के निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण की ओर से भी सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए है।

मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे अग्निशमन अधिकारी...

सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद सड़क पर उतर कर जांच अभियान चलाया। मुरादाबाद में सभी संस्थानों पर फायर ड्रिल कराई और फायर सेफ्टी का चेकिंग अभियान चलाया गया।

https://x.com/fireserviceup?t=s9D99ciEcw2xYXvnOZov3g&s=09

https://x.com/dgpup?t=bZkyBNH_8WrmNxVdU898MQ&s=09