मुरादाबाद रामपुर रोड में कार में लगी आग! मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अधिकारी....

https://x.com/CMOfficeUP?t=og50VEkj7MtGU4xhb62U_g&s=09

मुरादाबाद में सोमवार को रात रामपुर रोड स्थित कटघर क्षेत्र में आई 20 कार में अचानक आग लग गई और देखते देखते कार आस पास के लोगों ने इसकी सूचना मुरादाबाद अग्निशमन विभाग में दी तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया गया और साथ ही सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और कार में लगी आग को बुझने लगे जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही इसके बाद अग्निशमन अधिकारी वाह लगे जाम को भी खुलवाते हुए दिखाई दिए।