मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने घर में लगी आग सिलेंडर फटने से बचाया।

https://x.com/CMOfficeUP?t=fBf0TQglyoo5PoRrhsnv8A&s=09

मुरादाबाद में रविवार की शाम करूला स्थित इस्लामनगर में एक मकान में घरेलू गैस के सिलेंडर में अचानक आग तभी इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तभी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी के साथ सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए और देखा कि सिलेंडर में आग रसोई में लग गई है और सिलेंडर को फटने से स्वयं मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बचाया और घर में से सबको सुरक्षित बाहर निकाल जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

https://x.com/fireserviceup?t=_M_DGOwKakp-QoS4Olo2pQ&s=09