687 वाहनों का चालान, 3015 लोगों को किया जागरूक

687 वाहनों का चालान, 3015 लोगों को किया जागरूक

यातायात पुलिस जनपद अम्बेडकरनगर ने यातायात जागरूकता माह नवंबर के आठवें दिन व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों के कुशल नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आमजनमानस को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पम्पलेट और हैंडबिल वितरित किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया।यातायात उल्लंघनों पर सख्ती बरतते हुए गलत दिशा में वाहन चलाने, हाईवे किनारे अवैध पार्किंग, तेज रफ्तार, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी, हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने जैसे मामलों में सघन चेकिंग की गई और प्रवर्तन कार्रवाई अमल में लाई गई। स्कूली बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया गया तथा बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा और बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई।आज के अभियान में 687 वाहनों का चालान किया गया और छह वाहनों से छह हजार रुपये शमन शुल्क जमा हुआ। माह के प्रारंभ से अब तक कुल 3015 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा चुका है तथा 1050 पम्पलेट वितरित किए गए हैं। इस अवधि में 3430 वाहनों का चालान हुआ और 38 वाहनों से 50,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। नशे की हालत में वाहन चलाने के संदेह पर 830 वाहनों की जांच की गई, जिसमें दो चालक दोषी पाए गए और उन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।पुलिस ने अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।