स्पोर्ट्स कोलोसियम व अथर्वा में प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

?मंगलायतन विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स कोलोसियम एवं अथर्वा 2025 वार्षिकोत्सव में जोश, उत्साह और प्रतिभा का संगम देखने को मिला। चार दिवसीय इस भव्य आयोजन के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने खेल मैदान से लेकर मंच तक अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट का शानदार परिचय दिया। वहीं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत, नृत्य और संगीत की मनमोहक त्रिवेणी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्पर्धात्मक माहौल में प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उत्साहवर्धन किया।

विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय में गठित क्लब्स में से स्टडी क्लब और नेचर्स क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने क्लब से जुड़ी गतिविधियों में प्रतिभाग किया।कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को सहयोग, समन्वय और आत्मविश्वास का नया अनुभव प्रदान किया। विश्वविद्यालय परिसर इन दिनों उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से सराबोर है। कार्यक्रमों का आयोजन छात्र गतिविधि निदेशक डा. पूनम रानी और खेल डा. भारतेंदु चौहान के कुशल नेतृत्व में हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार, डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो. राजेश उपाध्याय तथा प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह की सराहना की।