कोयम्बटूर-मदार -कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

कोयम्बटूर-मदार -कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु कोयम्बटूर-जयपुर -कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 06181, कोयम्बटूर-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.25 से 04.12.25 तक (04 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरूवार को 02.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.20 बजे मदार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06182, मदार-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.11.25 से 07.12.25 तक (04 ट्रिप) मदार से प्रत्येक रविवार को 23.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.30 बजे कोयम्बटूर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन,

कर्नूलु सिटी, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा जं., हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 07 थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।