मामूली बात पर देवर, देवरानी ने जेठ,जेठानी को पीटा,मुकदमा दर्ज।

संकिसा: मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा महसोना निवासी राम रतन पुत्र दीनदयाल ने अपने सगे भाई पेशकार व पेशकार की पत्नी विनीता के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 17 अक्टूबर समय लगभग शाम 5:30 बजे मैं खेत में ट्रैक्टर लेकर बाजार की खंदाई करने गया तो हमारे भाई पेशकार उनकी पत्नी विनीता ने कहा कि ट्रैक्टर हमारे खेत से क्यों निकाला यह कहते हुए गाली गलौज करने लगे जब मैं गाली देने से मना किया तो उक्त दोनों लोगों ने हमारे व हमारी पत्नी कमला देवी के साथ मारपीट की जिससे हम लोगों के गंभीर चोटे आ गई और बाद में उक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी अक्षय कुमार को सौंप दी।