पत्थर घड़ाई मजदुर सुरक्षा संघ पिण्डवाड़ा का 8वां स्थापना दिवस और दिपावली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

पत्थर घड़ाई मजदुर सुरक्षा संघ पिण्डवाड़ा का 8वां स्थापना दिवस और दिपावली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

पत्थर घडाई मजदुर सुरक्षा संघ का 8 वां स्थापना दिवस व दिपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया!

पत्थर घड़ाई मजदुर सुरक्षा संघ पिण्डवाडा के बैनर तले 8 वां स्थापना दिवस व दिपावली स्नेह मिलन समारोह अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया बसन्तगढ़ की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया ने संगठन के उपलब्धियां व यात्रा के बारे में चर्चा की गई, महामंत्री मदनलाल मेघवाल ने संगठन के आगामी कदम और भविष्य की रणनिती पर चर्चा की गई, उपाध्यक्ष प्रकाश मीणा ने सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा की, संरक्षक सकाराम ने कानुनी रणनिती व पहल , मारवाडा मजदुर निर्माण संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने संगठन के मजबुती और संघर्ष पर बात रखी गई, राजुभाई कुमावत , हरिराम पावटा, ने भी बात रखी और मंच संचालक नारायण लाल परमार व मोहम्मद ईकबाल ने किया गया है जिसमें उपस्थिति महेन्द्र कुमार, छगनलाल,कैलाश कुमार, रमेश कुमार, रावाराम ,रविन्द्र कुमार, हुसाराम, कन्हैया लाल, मोवनी देवी, मिठकी देवी,कोकीदेवी ,पुराराम डिगार आदि उपस्थित रहे!