सकीट में दुकानों को कब्जामुक्त कराने हेतु मानवाधिकार संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

सकीट मेें दुकानों पर अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी को मानवाधिकार संगठन ने सौंपा ज्ञापन।
नेशनल मानवाधिकार संगठन टीम को डीएम ने कब्जा मुक्त कराने का दिया आश्वासन।


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


एटा में शासन प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराने का भरकस प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी जमीन दुकानों पर अवैध कब्जा करने के ममाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला कस्बा सकीट का प्रकाश में आया है जहां पर नामचीन लोगों द्वारा दबंगई के बल पर तीन दुकानों व भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। परेशान पीडित की समसस्या को लेकर मंगलवार को नेशनल मानवाधिकार संगठन टीम द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही कराने के साथ दुकानों और जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें डीएम ने संगठन टीम को जल्द दुकानोें को कब्जामुक्त कराने का आश्वासन दिया है।
विकास खंड सकीट की ग्राम पंचायत रेवाड़ी के गांव नगला बकन निवासी रनवीर सिंह पुत्र अब्बल सिंह की जमीन एवं तीन पक्की दुकाने कस्बा सकीट ओछा मैनपुरी मार्ग पर स्थित हीरो बाइक एजेंसी के सामने है वही दुकानों के पीछे खाली भूमि गाटा संख्या 2423 , रकवा पडी है। पीडित ने बताया पूर्व विधायक अजय यादव पुत्र बदन सिंह निवासी रेवाड़ी व पृथ्वी सिंह पुत्र पहुंची लाल, अमीर सिंह पुत्र रामदयाल ने तीन बर्ष पूर्व किराए पर लीं थीं। जिन पर अवैध कब्जा कर रखा है। पीडित ने दुकानें खाली कराने की बात कही तो उक्त जमीन को अपनी बताकर भगा दिया और कार्यवाही कराने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीडित द्वारा अनेकों बार राजस्व विभाग को शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। परेशान पीडित ने नेशनल मानवाधिकार संगठन से मदद की गुहार लगाई जिसमें संगठन के मंडल र्मीिडया प्रभारी अश्वनी यादव ने टीम और पीडितों के साथ मंगलवार को अवैध कब्जाधारियोें के खिलाफ कार्यवाही कराने के साथ दुकानें एवं जमीन पर हए अवैध कब्जा को कब्जाधरियों से कब्जा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एसडीएम पीयूष रावत को सौंपा गया। वही ज्ञापन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने दुकानें एवं जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मंडल मीडिया प्रभारी अश्वनी यादव, कुलदीप कुमार, माधवेन्द्र, राम प्रसाद, संतोष कुमार, सुखवीर सिंह, दीपू चौहान, अवनीश चौहान, रनवीर सिंह,रंजीत सिंह, विवेक कुमार, बलवीर सिंह, विशाल, ढकेली देवी, रिंकी देवी, कीर्ति देवी आदि पदाधिरियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।