मोटर मैकेनिक का शव दुकान के अंदर मिला,हत्या की आशंका

ऊंचाहार,रायबरेली।संदिग्ध परिस्थितियों में बंद पड़ी मैकेनिक की दुकान में फंसी के फंदे से लटकती लाश मिली।मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को दुर्गंध आने पर सूचना पुलिस को दी गई।आपको बता दें कि मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी दो नंबर गेट के पास का है।जहां पर एक मोटर मैकेनिक की छोटी सी दुकान है।जहां पर विवेक पाण्डेय उम्र 35 वर्ष जो कि बिहार प्रांत का रहने वाला है।लगभग30 वर्षों से ऊंचाहार के अमिलिहा के पुरवा में रहता था और ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर 2 के पास मोटर मैकेनिक की दुकान खोल रखा था।जहां मोटर बनाने का काम करता था।वहीं मृतक विवेक पाण्डेय की मां ने बताया कि युवक परसों घर आया था।फिर कुछ देर के बाद चला गया।उसके बाद आज उसकी मां जब दुकान पर पहुंची तो उसने कई बार युवक को आवाज लगाई।लेकिन जब युवक का जवाब नहीं आया तो वह दरवाजे से अंदर जाने की कोशिश की तो वहां पर काफी मक्खियां उड़ रही थी।मां को शक होने पर पर दरवाज़े से अंदर की तरफ देखा तो युवक फंसी के फंदे से लटका हुआ था।बेटे को लटका हुआ देख मां वहीं पर बैठकर तेज़ तेज़ से रोने लगी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब रोते हुए देखा तो पूछने लगे उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा कि हत्या है या फिर आत्महत्या।