दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से राजेश माली की मौत, परिवार में छाया मातम

नसीराबाद कोटा रोड के स्थित सराना थाना क्षेत्र मे रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मनोहरपुरा निवासी राजेश माली मोटरसाइकिल से सरवाड जा रहा था।सराना से दो किलोमीटर की दुरी पहुचे ही सामने से केकडी की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिस पर मौके पर पहुंचे राहगीर ने प्राइवेट से वाहन से युवक को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डाक्टर ने गम्भीर चोटे व खुन ज्यादा बह जाने के कारण युवक को मृत घोषित कर दिया। देर शाम को शव को चीर घर मे रखवाया। सराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया।

सराना थाना हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह ने बताया कि हंसराज माली निवासी मनोहरपुरा थाना बोराडा ने सराना थाना मे सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुत्र राजेश माली उम्र 32 वर्ष जो सराना से सरवाड की तरफ मोटरसाइकिल नं

RJ14 SX 3724 से पर जा रहा था। सराना से दो किलोमीटर दुरी पर पहुचते ही सरवाड केकडी की तरफ से आ रही अजमेर डिपो की रोडवेज बस

RJ14 PE 4662 का ड्राइवर महावीर सिह रावत जो लापरवाही और तेज गति से चला रहा था। बस ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठा मेरा पुत्र राजेश माली बस की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। राहगीरो ने प्राइवेट वाहन से नसीराबाद हॉस्पिटल पहुंचाया जहा

डॉक्टर ने गम्भीर चोटे आने व खुन ज्यादा निकलने के दौरान डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह ने बताया सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

नसीराबाद-कोटा रोड पर स्थित सराना थाना क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मनोहरपुरा निवासी 32 वर्षीय युवक राजेश माली की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, राजेश माली अपनी मोटरसाइकिल (RJ14 SX 3724) से सरवाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सराना से दो किलोमीटर दूर पहुंचा, केकड़ी की ओर से तेज गति से आ रही अजमेर डिपो की रोडवेज बस (RJ14 PE 4662) ने सामने से उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे निजी वाहन की सहायता से नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया, लेकिन खून अधिक बह जाने और गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर सराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

राजेश के पिता हंसराज माली ने सराना थाना में दी गई रिपोर्ट में बस चालक महावीर सिंह रावत पर तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाया है।

सराना थाना के हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह ने बताया कि मृतक राजेश माली की उम्र 32 वर्ष थी और वह मोटरसाइकिल से अपनी निजी यात्रा पर था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजन और गांववाले चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।