पीलीभीत जनपद के जहानाबाद में विवाहिता की हत्या कर लाश को दो दिन घर में रखकर समझौते के होते रहे प्रयास। मामला उजागर होने पर पांच के खिलाफ दहेज हत्या में पुलिस ने मुकदमा दर्ज दो आरोपियों को गिर

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद में विवाहिता की हत्या कर लाश को दो दिन घर में रखकर समझौते के होते रहे प्रयास।

मामला उजागर होने पर पांच के खिलाफ दहेज हत्या में पुलिस ने मुकदमा दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद के मोहल्ला मिश्रण टोला के रहने वाले राकेश पुत्र सियाराम और सियाराम पुत्र बुद्ध सेन सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।सूत्रों ने बताया गया है विवाहिता की हत्या कर दो दिन तक लाश को घर में रखकर समझौते के प्रयास होते रहे और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। फिलहाल मामला चर्चा में आया तो पुलिस ने मृतक विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया है और शिकायत पत्र पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार खूब कारण पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम गूलरभोज थाना अमरिया के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया गया है थाना जहानाबाद के मोहल्ला मिश्रण टोला निवासी सियाराम के पुत्र राकेश के साथ 5 वर्ष पूर्व विवाह किया था शादी के बाद से ही पुत्री ज़शोदा देवी को उसके ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर मारपीट एवं प्रताड़ित करने लगे तथा भूखा प्यासा भी रखने लगे। इस संबंध में मेरी पुत्री ने कई बार मुझे शिकायत की तथा हम लोगों ने समझा बूझकर बेटी को हर बार उसकी ससुराल भेज दिया।लेकिन दिनांक 4 जून 2025 को शाम को किसी व्यक्ति ने सूचना दी की जहानाबाद में लड़की के ससुराल वालों ने प्रार्थी की पुत्री को फांसी लगाकर मार डाला है।प्रार्थी तुरंत अपने परिवार सहित अपनी पुत्री जसोदा देवी की ससुराल आया तो प्रार्थी की पुत्री जसोदा मकान में मरी पड़ी थी।प्रार्थी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की और पुलिस को सारी बात की जानकारी दी। वहीं पुलिस के द्वारा मृतक विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा शिकायत पत्र के आधार पर राकेश पुत्र सियाराम, सियाराम पुत्र नमालुम, प्रेमवती पत्नी सियाराम किरण देवी पुत्री सियाराम निवासीगढ़ मोहल्ला मिश्रण टोला थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत और मोहन स्वरूप पुत्र ना मालूम पता ना मालूम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर राकेश पुत्र सियाराम तथा सियाराम पुत्र बुद्धसेन निवासी मोहल्ला मिश्रण टोला कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।