सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

रजावली। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को थाना रजावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मनमोहन पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम राजमल, थाना रजावली, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शस्त्र विरोधी अभियान के तहत की गई। सोशल मीडिया पर युवक का तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 4 जून की शाम करीब 4 बजे ग्राम राजमल के खेतों के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थाना रजावली पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।