आबादी के बीच खोली गई शराब भट्टी की शिकायत पर शिकायतकर्ता को मिली हत्या की धमकी

पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर की रहने वाली रामवती पत्नी छत्रपाल ने शनिवार 11 बजे पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में शराब की भट्टी आबादी के बीच में खोली गई है। इसको लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर 27 मई को मामले की शिकायत विधायक बाबूराम पासवान से एवं जिलाधिकारी से कर शराब की भट्टी को आबादी से हटाने की मांग की थी। इस बात से नाराज होकर शराब भट्टी मलिक शिव कुमार, संतराम व शिव कुमार की पत्नी व छोटेलाल, बाबूराम और रामनरेश के साथ शिकायतकर्ता महिलाओं के दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारकर लटका देने की धमकी दी। जिसकी ऑडियो महिलाओं ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली। महिलाओं ने अपनी व परिजनों को जान माल का खतरा बता कर शिकायत कर पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।