पटना में घर के बाहर सो रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के मुशेपुर गांव में घर के बाहर सो रहे शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और फरार हो गए। इधर, घायल अवस्था में संजय मांझी को पहले बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घायल व्यक्ति की पहचान मूशेपुर गांव निवासी संजय मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई।


खाना खाकर घर के बाहर सो रहे थे


जानकारी के अनुसार, देर रात बिहटा थानाक्षेत्र के मूशेपुर गांव निवासी संजय मांझी अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाहर सो रहे थे। तभी बाइक पर दो युवक आए और अचानक फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो देखा कि संजय मांझी को कनपटी के पास एक गोली लगी है और वह खून बहा रहा है। इसके बाद आननफानन में उन्हें बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर किया गया। हालांकि, गोली लगने के कारण संजय मांझी की स्थिति गंभीर है और फिलहाल उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है।

एफएसएल की मदद से जांच में जुटी पुलिस


मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के मूशेपुर गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय मांझी नामक युवक को बाइक सवार द्वारा गोली मारी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पहले बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर किया गया।


हालांकि, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घायल के परिवार से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है और लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, घटना के बाद पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।