*भानुप्रतापपुर उपचुनाव* *कांग्रेस भाजपा तैयार* *भाजपा की बैठक आज*

रायपुर :भाजपा के चर्चित वरिष्ठ नेताओं की आज 05 नवम्बर को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारियों व नेताओं की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति का गंभीर चर्चा होगी...

पूर्व आईएएस और प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी को प्रभारी बनाया गया है ऐसी जानकारी मिली है..

आज की बैठक क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ले रहे हैं...

कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव के आज ऐलान के बाद, इस पर भी गंभीर मंत्रणा कांग्रेस और भाजपा में प्रारंभ हो चुकी है जहां कांग्रेस से स्वर्गीय मनोज मंडावी की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री मंडावी का नाम लगभग तय माना जा रहा है, वर्तमान में वह शिक्षक है, दूसरा नाम पर 2019 में कांग्रेस से कांकेर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़े और मात्र 5000 वोट से पराजय मिली वीरेश ठाकुर के नाम पर भी विचार हो सकता है, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर राम कश्यप ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है...

भाजपा में भी मंथन किया जायेगा, उसमें कोरर निवासी परमानंद तेता और पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम के साथ ही एक नया नाम उभर कर सामने आ रहा है जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के पद से चारामा विकासखंड के ग्राम पुरी निवासी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर का वे पिछले 6 माह से कांकेर विधानसभा में और भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और गांव गांव में छोटे-मोटे कार्यक्रम भी कर रहे हैं कुछ दिन पूर्व ही ग्राम पूरी में उन्होंने एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम किया था उनके नाम की भी गंभीर चर्चा है वैसे इनके सुपुत्र हेमंत ठाकुर भाजपा से कांकेर जिले से जिला पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं उनके नाम की भी चर्चा है..

बताया जाता है कि विधानसभा आमचुनाव के लिए समय कम है पार्टी भानूप्रतापपुर विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मान रही है और पूरी ताकत से उप चुनाव लड़ने की मानसिकता में है अब किसे टिकट मिलेगी इसका हमें इंतजार करना होगा...?

✒️ *बालमुकुंद शर्मा : रायपुर/कांकेर*