मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट में ADJ अविनाश कुमार और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार पुलिस  एसोसिएशन का कहना है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई हो

मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट में ADJ अविनाश कुमार और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार पुलिस

एसोसिएशन का कहना है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई हो रही है। सारा दोष सब इंस्पेक्टर पर मढ़ा जा रहा है। FIR भी पुलिस वाले पर हुई। इस मामले में अब तक ADJ के खिलाफ FIR भी दर्ज नहीं की गई। प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा- पुलिसकर्मियों के बीच काफी आक्रोश है। गुस्से की वजह से बिहार के पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में सामूहिक अवकाश पर भी जा सकते हैं। गुस्से का इजहार करने के लिए पुलिसकर्मी काला फीता बांधकर काम करते दिखेंगे।

पुलिस पर आरोप लगाते हूऐ जज साहब ने कहा था की मेरे चैंबर में घुसकर पीटा, कहा- SP को पेशी पर बुलाते हो...तुम्हें दुनिया से विदा करते हैं

जरा संभल बताइए कि कया आपको लगता हैं की एक सीनियर अधिकारी अपनी आपबीती किसी अपने से सब से जूनियर को बता सकती हैं।

इस तरह से माना जाता हैं की सूत्रो से की एक साउथ फिल्मी डायलॉग को टो कॉपी बोला गया है ।

जज साहब ने एक आईपीएस को आरोप लगाते हुए कैसे कहा था कि इन्हें ट्रेनिंग मैं भेजा जाए

(सूत्र) आप नतीजा निकाल सकते हैं की अगर किसी से आप की लड़ाई हूई हैं तो आप उसे कूछ भी कह सकते हैं पर इस लडा़ई मैं एक आईपीएस पर उंगली उठाना कया इस बात को हाई कोर्ट न्याय दे पायेगी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हर जिले के पुलिसकर्मी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। इस पूरे प्रकरण पर जिले के पुलिसकर्मियों से 7 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही लीगल ओपिनियन भी लिया जा रहा है। इसके बाद राज्यभर के पुलिसकर्मी कुछ बड़ा फैसला लेने जा रही हैं।

(सूत्र) सबाल.. कया बिहार की पूलिस अपना सारा कारोबार एक दिन के लिए बंद कर के न्याय के अधार पर सड़क पर निकल जाती हैं तो नतीजा क्या हो हैं।

(सूत्र) जबाब... बिहार की जनता देश भर की नजर सीफ मधूबनी न्याय पर लटकी रहेगी सुशासन सरकार की तरफ नजर तो रहेगी ही पर जनता यह भी देखेगी की हाई कोर्ट अपना फैसला सही अधार पर सूना ती हैं कि नहीं

मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन पूरी तरह से नीतिगत फैसले लेगा। इस मामले को लेकर अब तक मधुबनी के SP

सत्यप्रकाश से कई बार बात की जा चुकी है। दरभंगा के IG से भी बात हुई है। पुलिस मुख्यालय में भी सीनियर अधिकारियों से लगातार कांटेक्ट किया गया है। उनसे भी कई बार बात हुई। सभी ने न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

छेड़छाड़ के आरोपी को फ्री में कपड़े धोने की दी थी सजा

एसोसिएशन भी चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो। जांच में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई हो। ताकि इस तरह के मामले दोबारा नहीं हो। न्यायपालिका और पुलिस के बीच का यह झगड़ा बंद हो। 29 नवंबर को इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। चीफ सेक्रेटरी और DGP को तलब किया गया है। सबकी नजर हाईकोर्ट के इस कार्यवाही पर है। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।